बस्ती।आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वावन पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले में यूरिया खाद की हो रही किल्लत को लेकर शास्त्री चौक डीएम कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया।
बस्ती जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों व नौजवानों की विरोधी है। आज जब किसानों यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत है तो किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जो सरकार किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे करती थी वह आज पूरी तरीके से खेल दिख रही है किसानों को खाद कालाबाजारी के जरिए अधिक दामों पर मिल रही है कहीं भी सरकारी गोदामों पर खाद उपलब्ध नहीं है।
हम लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद की उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के समस्याओं को प्रमुखता से उठाती रहेगी।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय