जनसुनवाई पोर्टल पर किया था शिकायत, ग्राम पंचायत अधिकारी ने फर्जी रिर्पोट लगा दिया राजनीति प्रतिद्वंद्वित

427

गोरखपुर। गगहा सूबे के मुखिया के गृह जनपद के गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अतायर निवासी रंगलाल गुप्ता ने ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की थी।

Advertisement

शिकायत होने के बाद जो रिपोर्ट ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाई वह रिर्पोट देख शिकायतकर्ता अवाक रह गया। शिकायतकर्ता उस रिर्पोट को लेकर खण्ड विकास अधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचा, की साहब हमने शौचालय निर्माण में मानक के विपरीत निर्माण कार्य में धांधली की शिकायत की थी।

लेकिन साहब ने जांच किए बिना राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बताकर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। जहां खण्ड विकास अधिकारी ने जांच करने का आश्वासन दिया है।

गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अतायर में रंगलाल गुप्ता ने शौचालय निर्माण में व्यापक धांधली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया था कि गांव में व्यक्ति विशेष को शौचालय निर्माण में दोहरा लाभ दिया गया है।

व एक ही व्यक्ति को दो पंचवर्षीय में शौचालय दिया गया। वहीं एक ही परिवार में एक से अधिक लोगों को शौचालय दिया गया है।