निषाद पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, शिकायतकर्ता ने संजय निषाद को बताया स्वार्थी
गोरखपुर। “निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल” के नाम से पार्टी बना राजनीति के मैदान में छलांग मारने वाले संजय निषाद के खिलाफ बिजनौर के रहने वाले हरिश्चंद्र कश्यप ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि बड़े चालाकी के साथ संजय “निषाद निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल” को निषाद पार्टी का नाम देकर जाति के लोगों को छलने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने लिखा है कि निषाद पार्टी के नाम से कोई भी दल पंजीकृत नहीं है और जाति के नाम पर ना ही हो सकता है। शिकायतकर्ता ने चुनाव आयोग से अपील की है कि इसे तुरंत प्रतिबंधित किया जाए साथ ही संजय निषाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए।
संजय निषाद की पार्टी के निषाद पार्टी लिखने और उसे निषाद पार्टी के तौर पर प्रचारित करने को लेकर चुनाव आयोग में की गई शिकायत।