Home उत्तर प्रदेश कंपाइन मालिक कर रहे आदेशों की अनदेखी, किसान परेशान, प्रशाशन बेखबर

कंपाइन मालिक कर रहे आदेशों की अनदेखी, किसान परेशान, प्रशाशन बेखबर

गोरखपुरगोरखपुर जनपद के टिकरिया रोड क्षेत्र के अनेको गांवों के किसानों के खेत में धान की फसल कटाई में लगी कंपाइन मशीनें सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों एवं सरकार के गाइडलाइन का पालन न करते हुए पुराने ढंग से ही फसल की कटाई करते दिख रहीं है।

जिस कारण पुराने पद्द्ति से कटाई कीये जाने से पराली बच जा रही है जिसे जलाने को किसान मजबूर होंगे।प्रदूषण की रोकथाम हेतु सर्वोच्च न्यायालय एवं उत्तरप्रदेश शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं की फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्पाइन हारवेस्टर मशीन के साथ सुपर एक्स्ट्रा मैजरमेंट सिस्टम अथवा एक्स्ट्रा रीपर अथवा एक्स्ट्रा रेक एवं बेलूर का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।

डीएम गोरखपुर द्वारा भी आदेश किये गयें है कि उपरोक्त यंत्रों के बिना चलने वाली कंबाइन मशीनें जब्त की जाए एवं मशीन मालिकों के खर्च पर उपरोक्त यंत्र लगाने के बाद ही छोड़ा जाए बावजूद उस पर स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है ऐसी दर्जनो मशीनें क्षेत्र में चलती हुई आदेशों की अनदेखी करते मिल जायेंगीं।

रिपोर्ट: संजय गुप्ता

Exit mobile version