- यूपी को कैंसर संस्थान की सौगात मिल रही हैं… लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान का उद्घाटन होने जा रहा है…सीएम योगी वर्चुअली ओपीडी का लोकार्पण करेंगे…
- तैयार हो चुके वार्डों का शुभारंभ होगा और आवासीय भवनों का शिलान्यास किया जाएगा…75 एकड़ भूमि पर ये कैंसर संस्थान करीब 810 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है..
- इस संस्थान में 25 ऑपरेशन थिएटर हैं… इसके 18 विभागों में 54 डॉक्टर के साथ 54 नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ आउटसोर्सिंग पर है… आपको बता दें कि इस संस्थान का शिलान्यास अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए किया था….