आज से चैत्र नवरात्रि शुरु हो गयी। हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से नवरात्रि शुरु होती है और इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। माना जाता है कि चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि जिस दिन होती है, उसी दिन जो वार होता है।
नवरात्रि के अवसर पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी साथ ही मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील किया है कि सभी लोग घरों में ही मां अम्बे की उपासना करें।
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि: आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। प्रभु श्री राम सबका कल्याण करें। जय माँ जगदम्बे।
जय श्री राम।।