सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 देशों में तैनात भारत के राजदूतों से मुलाकात की ,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दृष्टिगत
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अलग अलग देशों में तैनात भारत के राजदूतों से मुलाकात की और अगले साल लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में उत्तर प्रदेश में निवेश लाने में उनका सहयोग मांगा। राजदूतों के लिए रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया।
यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टोर्स समिट-2023
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10 से 12 फरवरी, 2023 तक किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ऐतिहासिक, अभूतपूर्व और राज्य की आकांक्षाओं को उड़ान देगा और कहा कि राज्य में निवेश से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और इससे युवाओं को फायदा होगा।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 राज्य को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।