आजकल मौसम कब करवट बदल ले इसका कोई अंदाजा नहीं है। मई में बरसात, दिसंबर में कड़ी धूप और सितंबर में ठंड अब यह सब काम हो चुका है।
इसी तरह आज सुबह कड़ी धूप के बाद दिन चढ़ते ही गोरखपुर को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया। हालांकि मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते ही 1 हफ्ते तक मौसम खराब रहने का अनुमान जारी कर दिया था।