सिटी मजिस्ट्रेट ने बिना रोस्टर खोले गए दुकान को कराया सील

1015

गोरखपुर। गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने आज बिना रोस्टर शास्त्री चौक पर खोले गए लोहे की दुकान को सील करा दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिली थी कि नियमों का उल्लंघन कर दुकानदार दुकान खोल रहा जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट वहां खुद पहुँच कर दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करा दिया।

Advertisement

आपको बता दें कि कल बलदेव प्लाजा में बिना रोस्टर मोबाइल शॉप खुलने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट खुद ग्राहक बनकर वहां पहुँचे और रंगे हाथों दुकानदार को पकड़ा जिसके बाद मोबाइल शॉप को सील करा दिया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी उन्होने दुकानदारों से अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए रोस्टर के अनुसार ही दुकान को खोले उन्होंने जनता से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की भी अपील की।