गोरखपुर में बचपन के दोस्तों ने बनाया वाट्सएप्प ग्रुप और लग गए लोगों की सेवा में
व्हाट्सएप पर बचपन के दोस्तो ने एक ग्रुप सहयोगी मित्र बनाया जिसमे एमजी इंटर कॉलेज से सन 2000 में पास आउट छात्र सदस्य के रूप में शामिल है। वो यह ग्रुप बनाकर वो आपस मे हंसी मजाक करते थे लेकिन जब समाज मे भयंकर महामारी आयी तो सभी सदस्यों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना सहयोग देने के लिए मन बना लिया।
उनका मन बनाने का कार्य किया अभिषेक चटर्जी एवं नितेश राय ने,दोनो ने सभी मित्रों से तन मन धन से सहयोग की अपील की, सबने साथ दिया और दिल खोल कर इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग कर रहे।।अब सहयोगी मित्र ग्रुप द्वारा प्रतिदिन इस कठिन परिस्थिति में समाज के लिए कुछ ना कुछ सेवा के कार्य कर रहा है।
सहयोगी मित्र ग्रुप द्वारा सेवा भारती संगठन के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में भोजन वितरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।।जब सहयोगी मित्र आगे बढ़ा तो अब उसका साथ देने के लिए समाज के अच्छे लोग भी इस अभियान से जुड़ गए है,अलग अलग दिन ग्रुप के सदस्यों द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे।।उसी क्रम में आज भोजन वितरण में भारतीय स्टेट बैंक का भी सहयोग रहा।