Home स्टूडेंट्स/युवा CCTV के साये में आज से शुरू हो रही मदरसे की बोर्ड...

CCTV के साये में आज से शुरू हो रही मदरसे की बोर्ड परीक्षा

UP बोर्ड परीक्षा के बाद मदरसा बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रहीं हैं। पूर्व की अपेक्षा इस बार काफी कुछ बदला है। बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर इस बार CCTV की निगरानी में मदरसा बोर्ड परीक्षाएं जिस संचालित हो रहे हैं परीक्षा सुधार के दृष्टिकोण से यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई है। विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर कोड अंकित किया गया है। इसबार पहला मौका है जब मदरसा बोर्ड द्वारा मुंशी-मौलवी,आलिम,कामिल और फाजिल कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है। इस बार नकल पर नकेल कसने का पूरा इंतजाम किया गया है।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में भी CCTV कैमरा लगाने से बहुत सारे छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस बार मदरसा बोर्ड में भी वैसे ही कढ़ाई होने की उम्मीद है ऐसे में अभी से कयास लगाए जाने जा रहे हैं कि मदरसा बोर्ड में भी भारी संख्या में छात्र परीक्षाएं छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version