लखनऊ। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते प्रदेश में मौसमी उठापटक के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश के साथ कुछेक स्थानों पर ओले पड़ने की चेतावनी जारी की है।
जम्मू-कश्मीर की ओर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में मौसम बदल सकता है। कुछेक स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
इसके पहले सोमवार को दिन में खिली गुनगुनी धूप ने लोगों को राहत दी। सोमवार का अधिकतम पारा दो जनवरी के बाद फिर से 23 डिग्री के पार पहुंच गया।
हालांकि, मंगलवार और बुधवार को मौसमी उठापटक की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान के पास सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कई इलाकों में 24 से 48 घंटों में मौसमी बदलाव हो सकते हैं।