गोरखपुर। लंबे समय तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली हिंदू युवा वाहिनी ने नेता रहे और बाद में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो चुके पूर्वांचल के चर्चित नेता सुनील सिंह को महामारी एक्ट के उल्लघंन के आरोप में रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के समय वह खलीलाबाद के निकट ग्राम बड़गो में सोमवार को होने वाले ‘ मुलायम सिंह यादव अध्ययन केन्द्र ‘ के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों में लगे थे।
पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 151, भादवि की धारा 188 एवं महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
देर रात उन्हें किसी अन्य थाने में भेज दिया गया। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।