ब्रेकिंग: तरकुलवा में भरी पंचायत के सामने ही युवती की चाकू घोंप कर हत्या

453

देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र में रविवार को मेड़ की पंचायत के दौरान एक युवती की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई।

Advertisement

युवती के पिता भी चाकू लगने से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

तरकुलवा के शाहपुर पुरैनी गांव में विक्रम गोंड़ और शिव अवतार गुप्ता के बीच खेत की मेड़ को लेकर काफी समय से विवाद है।

उसी मामले में रविवार को विक्रम गोड़ के दरवाजे पर दोनों पक्षों में पंचायत चल रही थी। पंचायत में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि उसी दौरान शिव अवतार गुप्ता का लड़का रामभरोसा चाकू लेकर पहुंचा और विक्रम गोंड़(52) व उनकी बेटी काजल (20) के ऊपर हमला बोल दिया।

उसने काजल के पेट व सीने पर कई वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई जबकि विक्रम गोंड़ के सिर में चाकू लगा है। उनका जिला अस्पताल में इलाज किया गया।