ब्रेकिंग: गोरखपुर के पुलिस कप्तान का ट्रांसफर, दिनेश कुमार पी होंगे नए एसएसपी

740

गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।

Advertisement

गोरखपुर के वर्तमान एसएसपी/डीआईजी जोगिंदर कुमार को झांसी का नया डीआईजी बनाया गया है। इनकी जगह दिनेश कुमार पी जिले के नए कप्तान होंगे। दिनेश कुमार पी इससे पहले झांसी के पुलिस कप्तान के पद पर तैनात थे।

वहीं वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के साथ ही प्रदेश में आईपीएस अफसरों के बड़े स्तर पर तबादले (IPS Transfers) कर दिए हैं।

ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर के पहला पुलिस कमिश्नर (First Police Commissioner) नियुक्त किया है।

वहीं, अब तक वाराणसी के एसएसपी रहे अमित पाठक गाजियाबाद के एसएसपी बनाए गए हैं। बता दें कि ये तबादले पंचायत चुनाव से ठीक पहले किए गए हैं।
इनके अलावा अखिलेश कुमार मीणा और अनिल सिंह को वाराणसी भेज गया है। डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि को कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त, पीयूष मोर्डिया को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर तैनाती दी गई है।

ज्वाइंट कमिश्नर (लखनऊ) नवीन अरोड़ा को आगरा रेंज में भेजा गया है, जबकि रमित शर्मा को बरेली रेंज और एसके भगत को वाराणसी ट्रांसफर किया गया है।