ब्रेकिंग : गोरखपुर के सेंटर गोलघर में तड़तड़ाई गोलियां, कुख्यात चंदन पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

802

गोरखपुर। गोरखपुर की हृदय स्थली कहा जाने वाला गोलघर देर शाम लगभग 10:30 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा।

Advertisement

लॉक डाउन की वजह से शहर के ज्यादातर हिस्सों में सन्नाटा पसरा है लेकिन जब गोलघर के सटे कार्मल रोड पर देर शाम गोलियां चलने लगी तो आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

खबर है कि राजघाट पुलिस और कैंट पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में चंदन के पैर में गोली लगी है उसे फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है। वही चंदन के 2 साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए हैं।

कैंट इलाके के कार्मल रोड पर सोमवार की रात करीब 10.30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की गोली के बाद जवाबी कार्रवाई में कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर चंदन चौहान (30) को पैर में गोली लगी है।

वहीं दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फायरिंग करते हुए फरार हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

फरार दो साथियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस बरामद किया है।