खजनी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में पट्टीदारी की रंजिश में 3 वर्षीय मासूम और वृद्ध महिला की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई।
आरोप है की ऑटो चालक सीताराम शुक्ला 8 बजे जमीनी विवाद के रंजिश मे अपने पट्टीदार के घर धावा बोल दिया। जहाँ मौके पर 3 वर्षीय मासूम और उसकी वृद्ध दादी को कुदाल से काटा डाला।
मासूम की दादी की मौके पर मृत्यु हो गई । मौके पर पुलिस पहुंच गई है और जांच पड़ताल कर रही है।