BRD मेडिकल कॉलेज को मिली 2 नई कोरोना टेस्ट मशीन, अब दोगुनी जांच हो सकेगी
गोरखपुर। कोविड 19 के बढ़ते मामले को की वजह से BRD मेडिकल कॉलेज में ऊपर कोरोना टेस्ट को लेकर भारी दबाव है। वहीं दूसरी तरह BHU मेडिकल कॉलेज में टेस्ट करने वाले डॉक्टर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद वाराणसी मंडल का भी टेस्ट अब BRD मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। ऐसे में BRD कॉलेज में समस्या होने लगी थी।
इस समस्या से निजात के लिए सरकार ने गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज को दो नई रीयल टाइम पॉलिमर चेन रियेक्शन मशीन (RTPCR) उपलब्ध कराई हैं। एक-दो दिन में नई टेस्ट मशीनों काम करना शुरू भी कर देंगी। उसके बाद BRD मेडिकल कॉलेज एक दिन में 500 कोरोना टेस्ट कर सकेगा। अभी तक रोजाना 250 नमूनों की जांच हो पाती है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच वायरल डायग्नोस्टिक रिसर्च लैब (वीडीआरएल) में होती है। इसका संचालन बीआरडी का माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग और रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) कर रहा है।