नौका विहार रोड पर बिना हेलमेट वाहनों का होगा ऑटोमेटिक चालान, लगेंगे कैमरे

413

गोरखपुर के पर्यटन स्थल के रूप में उभरी और मिनी जुुहू चौपाटी कही जाने वाली रामगढ़झील वाली रोड पर यातायात व्यवस्था और सख्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेस लगाने वालों पर जहां सख्त कार्रवाई होगी वहीं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के किसी को भी इस रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

Advertisement

साथ ही इस रूट पर जगह-जगह ट्रैफिक विभाग की तरफ से कैमरे लगाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान कर ऑनलाइन उनका चालान किया जा सके।

इसके लिए पैडलेगंज से लेकर नौका विहार तक तीन जगह चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं। शनिवार की शाम एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने इसका आदेश दिया है।

इस रोड पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी तो वहीं स्पीड मीटर से वाहन की गति नापी जाएगी। सीसी टीवी कैमरे की मदद से हर आने जाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।

रेस लगाने वालों पर जहां सख्त कार्रवाई होगी वहीं बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के किसी को भी इस रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

साथ ही इस रूट पर जगह-जगह ट्रैफिक विभाग की तरफ से कैमरे लगाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान कर ऑनलाइन उनका चालान किया जा सके।