2 करोड़ नौकरियां देने के वादे के बाद अब दिल्ली में 10 लाख नौकरी देगी BJP!

533

गोरखपुररिपोर्ट: नीतीश गुप्ता:- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जहां इस चुनाव में सीधा जंग बीजेपी बनाम आम आदमी पार्टी की दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मैदान से गायब नजर आ रही। हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी चुनाव प्रचार किये जा रहे हैं मगर वो जुनून और भीड़ कहीं नजर नहीं आ रहा। जहां आम आदमी पार्टी अपने पिछले कार्यकाल में किये गए कामों के ऊपर जनता से वोट मांग रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राष्ट्रहित और दिल्ली को एक अलग पहचान दिलाने के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है। इस चुनाव में एक अहम मुद्दा देखने को जो मिला है वो है शाहीन बाग, जिसको लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेता केजरीवाल को घेर रहे हैं, यही नहीं कई नेताओं ने तो ऐसे ऐसे विवादित बयान दिए जिनका जिक्र यहां करना हम उचित नहीं समझते। खैर आते है दिल्ली चुनाव में शुक्रवार को बीजेपी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर, बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में दिल्ली के युवाओं के लिए 10 लाख रोजगार देने की बात कही है।

Advertisement

अब इस मुद्दे पर सवाल इसलिए खड़ा होता है क्योंकि लोकसभा चुनाव में उसी भारतीय जनता पार्टी ने देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। खैर वो वादा जुमला ही रह गया। मौजूदा हालात देश में कुछ इस कदर है कि पिछले कई सालों की तुलना में देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगरी चरम सीमा पर है। अब आते हैं दिल्ली चुनाव के प्रचार पर: दिल्ली में बीजेपी की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवराज सिंह चौहान और कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली में पूर्वांचलियों की संख्या अच्छी खासी है और ऐसा माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के प्रचार से ये पूरा वोट बीजेपी के पाले में आएगा।

बीते शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। आम आदमी पार्टी की मुफ्त योजनाओं की आलोचना करने वाली बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भी बड़े वादे किए हैं. इनमें गरीबों को 2 रुपये प्रति किलो आटा, कॉलेज जाने वाली छात्रों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं जाने वाले छात्रों को साइकिल देने की बात कही गई है.

बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए बड़े वादे…

दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार

बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी. इसे नहीं बदलेंगे.