Home उत्तर प्रदेश सहजनवां तहसील में ADM वित्त के समक्ष BJP वार्ड अध्यक्ष ने दिया...

सहजनवां तहसील में ADM वित्त के समक्ष BJP वार्ड अध्यक्ष ने दिया खाद्य सामग्री

गोरखपुरभारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत पूरे देश / प्रदेश में लॉक डॉउन करने के निर्देश पर आज सहजनवां तहसील प्रांगण में एडीएम वित्त गोरखपुर चन्द्र शेखर मिश्रा के समक्ष बीजेपी वार्ड अध्यक्ष के द्वारा दिया गया खाद्य सामग्री। सहजनवां तहसील प्रशासन द्वारा इस त्रासदी के घड़ी में kovid-19, कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने घरो से दूर रहने वाले व्यक्ति को खाने पिने की परेशानी को देखते हुए सहजनवां तहसील प्रशासन द्वारा लगातार तमाम लोगो के मदद से गरीबों में खाने का वितरण कराया जा रहा है और क्षेत्र में रह रहे मजदूर जो कंपनियों में कार्य करके अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते थे जो इस त्रशादी के घड़ी में भूखे प्यासे रहकर अपना समय गुजर रहे हैं उनके लिए लगातार खाने पीने की व्यस्था की जा रही है।

इस पुनीत कार्य को देखते हुए आज एडीएम वित्त चन्द्र शेखर मिश्रा ने कहा कि आप लोगो का यह सहयोग सराहनीय है, और इस महामारी में अपने आप को बचाते हुए सहयोग करते रहे।

जिसके सहयोग में बीजेपी के युवा नेता रवि पाण्डेय वार्ड अध्यक्ष बीजेपी वार्ड नं० 68 (मुख्यमंत्री वार्ड) पुराना गोरखपुर गोरखनाथ गोरखपुर, अमर नाथ यादव आजाद सेवा समिति प्रबंधक, चंदन पाण्डेय, संजय कन्नौजिया आदी लोगो ने अपना सहयोग प्रदान किया व मौके पर मौजूद रहे।

Exit mobile version