Home उत्तर प्रदेश बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लुटे 1.40 लाख...

बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लुटे 1.40 लाख रुपये

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है, अपराधी बेखौफ हैं, अपराध चरम पर है हर दिन हत्या, बलात्कार और लूट जैसे संगीन अपराधों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है।

एक ताजा लूट का मामला प्रदेश के गोरखपुर जनपद से सामने आया है जहां चिलुआताल थाना क्षेत्र में बंजरहा व उस्‍का गांव के बीच फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को असलहा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया।

बाइक से नीचे उतारने के बाद बदमाशों ने मैनेजर को बंधे से नीचे धक्का दे दिया जिसके बाद बदमाशों ने डिग्गी में रखे 1.40 लाख रुपये, फिंगर मशीन, टैबलेट लूट कर डोहरिया की तरफ फरार हो गए।

जिसके बाद मैनेजर ने तत्काल पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पीडि़त से बदमाशों का हुलिया पूछने के बाद इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस यह जानने भी कोशिश कर रही है कि मैनेजर इतने रुपये कहां से वसूल कर ले आ रहे थे।

बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौरा चौर गांव निवासी सतीश यादव भारत फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी का मुख्‍य कार्यालय हैदराबाद व स्‍थानीय कार्यालय पीपीगंज में है।

शुकवार की दोपहर में सतीश अपनी बाइक से बंजरहा गांव गए थे। वहां से पैसे का कलेक्शन कर उस्का गांव की तरफ जा रहे थे। गांव के बाहर बंधे पर बैठे तीन बदमाशों ने मैनेजर की बाइक रोक ली और मारपीट करने के बाद नीचे ढकेल दिया।

बाइक में लगी चाभी से डिग्गी खोलकर उसमें रखे रुपये व सामान लेकर डोहरिया की तरफ भाग निकले। मैनेजर के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के दुर्बल यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लूट की सूचना दी।

खबर मिलते ही एसपी नार्थ अरविंद पांडेय, एसपी क्राइम अशोक वर्मा, सीओ कैंपियरगंज दिनेशसिंह,चिलुआताल थानाप्रभारी नीरज राय मौके पर पहुंच गए।

Exit mobile version