संदीप त्रिपाठी, गोरखपुर। आज चिल्लूपार विधायक व बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के गंगोत्री इंटरप्राइजेज के सभी ठीकानो पर केंद्रीय जाच एजेंसी ने छापा मारा।
इस छापेमारी के बाद चिल्लूपार विधायक विनय शंकर तिवारी ने Gorakhpur Live से प्रतिक्रिया देते हुए बताया की यह कार्यवाई जातिगत भावना से प्रेरित है।
जितने की देनदारी हमारी है उससे अधिक की लेनदारी भी हमारी बाकि है। उसके बाद भी इस तरह की कार्यवाई सरकार के द्वरा उच्च पद पर बैठे लोग अपनी जातिगत द्वेष निकलना चाहते है।
इससे पूर्व में भी सरकार बनते ही हाता पर छापा मारवा के सरकार ने अपने घिनौना चेहरा दिखा दिया था। बैंक का करीब छह सौ करोड़ की देनदारी है तो मेरा भी सरकार पर सात से आठ सौ करोड़ की लेनदारी बाकी है।
मामला बैंक से है सरकार सीबीआई के माध्यम से उत्पीड़न कर रही है। सामान्य तौर पर देखा जाए तो विरोध की आवाज दबाने के लिए सीबीआई और ईडी की मदद ली जा रही है।