बस्ती। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए तिहरे हत्याकांड में बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 315 बोर का एक कट्टा तथा दो कारतूस, एक चाकू तथा हत्या में प्रयुक्त एक रॉड व दो ट्रक बरामद किया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्ती अनिल कुमार राय ने बताया कि मृतकों में ड्राइवर तथा खलासी को पूर्व कि किसी बात को लेकर दोनों को मारने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया घटना करते समय ही उनको पता चला कि साथ में एक व्यापारी भी है जिसके पास काफी पैसा भी है।
उसी पैसे की लालच में हत्यारों ने व्यापारी की भी हत्या कर दी थी। पुलिस महानिरीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए बताया कि घटना का अनावरण करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, सीओ हर्रैया तथा थानाध्यक्ष छावनी, हर्रैया व स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव , सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई थी
पुलिस टीम में कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर हत्या में शामिल सभी अभियुक्ततो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना में करीब साढ़े छः लाख रुपए लूट का भी मामला सामने आया है जिसके बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर उन्नाव जिले में भेजा गया है।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय