Home उत्तर प्रदेश बस्ती: अस्थाई जेल से भागे दो कैदियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती: अस्थाई जेल से भागे दो कैदियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती। बस्ती में अस्थायी जेल से भागे दो कैदियों को स्वाट टीम ने 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है। दोनों की कैदी मौका पाकर जेल से फरार हो गए थे जिसके बाद एसपी हेमताज मीणा के नेतृत्व में स्वाट टीम ने दोनों कैदियों को धर दबोचा। कैदियों को पकड़ने वाली स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय और मुंडेरवा थाना प्रभारी सुशील शुक्ला को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है।

पुलिस ने महर्षि विद्या मंदिर से भागे अजय कुमार और मोहम्मद वसीम को किया गिरफ्तार। अस्थायी जेल की खिड़की तोड़कर फरार हुए। दोनों कैदी चोरी और गाँजा के मामले में थे अस्थायी जेल में बन्द।

वहीं कमलेश मांझी का महीनों बाद भी सुराग लगाने में बस्ती पुलिस नाकाम नजर आ रही है। गोरखपुर इलाज के दौरान फरार मुनीफ का भी नहीं लग पाया कोई सुराग।
कमलेश मांझी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार पैर में लगी थी गोली इलाज के दौरान बस्ती जिला अस्पताल से पुलिसिया लापरवाही से हुआ था फरार। शुक्रवार को फरार हुए बन्दी कि गिरफ्तारी से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मगर यही पुलिस कमलेश और मूनीफ को क्यों नहीं कर पा रही गिरफ्तार उठ रहे सवाल?

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version