बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतानन्द पाण्डेय व उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय स्वाट टीम प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना नगर जनपद बस्ती पुलिस द्वारा रु0 5000 का इनामिया वांछित अभियुक्त अंशु दूबे उर्फ अनुराग दूबे पुत्र राम प्रकाश दूबे ग्राम पिपरौला थाना नगर जनपद बस्ती को एक अदद कट्टा 303 बोर व 1 जिंदा कारतूस व 02 चैन पीली धातु 3940 रु0 नगद के साथ अमहट पुल से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
बताते चले कि अभियुक्त के ऊपर थाना कप्तानगंज एवं थाना कोतवाली पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के ऊपर आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कप्तानगंज एवं स्वाट टीम जनपद बस्ती रही शामिल।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय