बस्ती जिले के हरैया तहसील में तैनात एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव की कमान सौंपी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें तब दी गई है जब वह अपनी पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ दी गई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते रहे हैं। उनके यहां आने के बाद से ही उनकी कार्यशैली की प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों में होने लगी किसी भी मामले के संज्ञान में आने के बाद निष्पक्षता से कार्रवाई करना उनकी आदत में शुमार है। इसे कार्यशैली को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बीडीए की जिम्मेदारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को सौंपी है।
ज्वांइट मजिस्ट्रेट के ईमानदारी और कार्य करने के लगन को देखकर कुछ लोगों में खलबली मच गई है उन्हे बीडीए के सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद ऐसे लोगों में उत्साह आ गया है जिन्हें नक्शा पास करवाने के लिए बीडीए के चक्कर लगाने पड़ते थे और उनसे अनुचित मांग की जाती थी।
कार्यभार ग्रहण करते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने दो एक्जीक्यूटिब इंजिनीयर पंकज पाण्डेय, ए0के0सिंह के साथ एक बाबू बुद्धिराम को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही एक संविदा कर्मी शैलेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।
लोगों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद बस्ती विकास प्राधिकरण के विकास की एक उम्मीद जगी है।