Home उत्तर प्रदेश बस्ती के अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव गरीबों में कर रहे राशन वितरण

बस्ती के अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव गरीबों में कर रहे राशन वितरण

बस्ती जिले के आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने लाकडाउन का पालन करते हुये 48 दिन से शहर के विभिन्न मोहल्लों के जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री का पैकेट बांट रहे हैं। अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू के इस कार्य मे उनकी पत्नी और उनके बच्चो ने भी सहयोग किया। बातचीत के दौरान अधिवक्ता ने बताया कि राहत सामग्री में-5 किलो चावल-5 किलो आटा-1 किलो दाल-1 किलो चीनी-एक पैकेट नमक-1 पैकेट मसाला- चाय की पत्ती-सोयाबीन-साबुन -बिस्किट-आधा लीटर तेल गरीबो को दे रहा हूँ। उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है ईस्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है

विपत्ति के इस समय मे हम देश के सभी नागरिक के साथ खड़े हो यही हमारा धर्म है मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो की सेवा कर रहे हैं।

काजू ने कहा यह कार्य उनकी दैनिक क्रिया में शामिल हो चुका है इसमें परिवार में मेरी माता जी भाई व पत्नी और पुत्र मिलकर समान को रोज पैक करते है उन्होंने कहाँ दूसरे की सेवा करके सुखद अनुभूति होती है।

उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग खाद्य सामग्री लेने आते है जिन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया निरन्तर दिया जा रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा सामर्थ अनुसार भविष्य में भी समय समय पर लोगो की यथासंभव मदद करता रहूंगा।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version