Home उत्तर प्रदेश बस्ती: भीषण सड़क हादसा, एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से...

बस्ती: भीषण सड़क हादसा, एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल

बस्ती। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र मे एन.एच.28 पर हुए भीषण सडक हादसे मे एक की मौत ,चार लोग गंभीर रूप से घायल।रविवार की भोर लगभग 5 बजे कार व ट्रक मे जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे कार सवार एक प्राइवेट बैककर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

दोनो वाहनों का टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड गयें और कार मे सवार एसबीआई के बैक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयें।

सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।संतकबीरनगर से लखनऊ जा रहे थे सभी पाँचों बैक कर्मचारी,घटना रामजानकी तिराहे के पास की।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version