बस्ती: भीषण सड़क हादसा, एक की मौत चार लोग गंभीर रूप से घायल

343

बस्ती। जनपद के छावनी थाना क्षेत्र मे एन.एच.28 पर हुए भीषण सडक हादसे मे एक की मौत ,चार लोग गंभीर रूप से घायल।रविवार की भोर लगभग 5 बजे कार व ट्रक मे जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे कार सवार एक प्राइवेट बैककर्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

Advertisement

दोनो वाहनों का टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड गयें और कार मे सवार एसबीआई के बैक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयें।

सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।संतकबीरनगर से लखनऊ जा रहे थे सभी पाँचों बैक कर्मचारी,घटना रामजानकी तिराहे के पास की।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय