Home पूर्वांचल संतकबीर नगर संतकबीरनगर में नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, बाल कटवाने वालों की अटकी सांस

संतकबीरनगर में नाई निकला कोरोना पॉजिटिव, बाल कटवाने वालों की अटकी सांस

गोरखपुर से सटे संतकबीरनगर के एक सैलून में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह अंसार टोला मोहल्ले का निवासी है। रिपोर्ट आने के बाद एरिया को कन्‍टेनमेंट जोन में घोषित करने के बाद मोहल्ले में आने जाने वाली गली को सील कर दिया है।

परिवार और आसपास के लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल परिसर स्थित क्वारंटीन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद से आस पास के लोगों में हड़कंप मचा है।

अंसार टोला का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मुंबई में बाल काटने का काम करता था। वह 22 मई को मुंबई से ट्रेन से आया और 24 मई को जिले में पहुंचा। थर्मल स्कैनिंग के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन रहा। उसके बाद शहर के दो सैलूनों में जाकर लोगों का बाल और दाढ़ी बनाता रहा। तीन दिन पूर्व मोहल्ले में सैंपलिंग हुई। जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

युवक को इलाज के लिए एल-वन अटैच फेसीलिटी सेंट थामस अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटीन कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते को बंद करा दिया है। दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है। सड़क से लेकर घर तक सेनेटाइज कराया गया है। इसी के साथ आसपास के लोगों को सचेत कर दिया गया है।

सैलून में बाल बनवाने वालों में हड़कंप

युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में मेंहदावल रोड पर एक स्वीट की दुकान के पास स्थित सैलून व सीएचसी खलीलाबाद के निकट एक सैलून को सील कर दिया गया है। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। इन सैलूनों में बाल कटवाने या सेविंग कराने वाले लोग सकते में आ गए।

Exit mobile version