महराजगंज। नगर सहकारी बैंक के कर्मचारियों की ऋण वसूली के दबंगई का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया और यह करतूत बैंक कर्मियों के लिए भारी पड़ गई।
Advertisement
अब इस मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुंडेरा कला के निवासी हरकेश बहादुर सिंह की तहरीर पर कोतवाली में बैंक के कर्मचारी इस्माइल व पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को बलवा, हमला करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा कला के पूर्व प्रधान हरिकेश बहादुर सिंह के घर नगर सहकारी बैंक महराजगंज के कर्मचारी इस्माइल तीन बोलेरो में पंद्रह लोगों के साथ बैंक का ऋण वसूलने पहुंचे।
आरोप है कि घर में घुसकर महिलाओं से अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। साथ ही यह कहते हुए अपने ही हाथ से अपना कपड़ा व फाइल फाड़ने लगे और कहने लगे कि तुम लोगों को फर्जी मुकदमा में फंसा दूंगा।
यह बात घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। कैमरे द्वारा जारी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि आरोपित अपने हाथ से अपना कपड़ा व फाइल फाड़ रहे हैं।
हरिकेश बहादुर सिंह ने इसका विरोध करते हुए पुलिस को फोन करने लगे तो आरोपित उनको धक्का देते हुए बोलेरो से वापस हो लिए। सीसीटीवी के फुटेज क्लिप को हरिकेश बहादुर सिंह ने कोतवाल को भेजा और कार्रवाई के लिए तहरीर दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुंडेरा कला गांव निवासी हरिकेश बहादुर सिंह की तहरीर पर नगर सहकारी बैंक महराजगंज के कर्मी व बौलिया निवासी इस्माइल व पंद्रह नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 147 , 323 , 504 , 506 , 452 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।