Home गोरखपुर बैंक आफ इंडिया ने किया गोरखपुर में एस एम ई अर्बन सेंटर...

बैंक आफ इंडिया ने किया गोरखपुर में एस एम ई अर्बन सेंटर का शुभारंभ

गोरखपुर। कल शाम दिनांक 20.07.2021 को बैंक आफ इंडिया की गोरखनाथ टेम्पल शाखा परिसर मे बैंक की ग्राहक मिलन सम्मेलन के एसएम ई (सुक्ष्म एवम लघु उद्योग)अर्बन सेंटर- गोरखपुर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री रवि कुमार शर्मा के करकमलो द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बैंक के वाराणसी अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री भरत सिंह फोनिया; एस एम ई सिटी सेंटर वाराणसी के सहायक महाप्रबंधक श्री ओ पी चौधरी, चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष श्री वी के अग्रवाल, क्षेत्र कार्यालय के मुख्य प्रबंधक श्री ओंकार नाथ पांडेय एवम बैंक की विभिन्न शाखाओ से आए स्टाफ और विशिष्ट ग्राहकगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर मुख्य शाखा के प्रबंधक श्री अभिनव गर्ग जी ने किया।अपने उद्बोधन के दौरान श्री रवि कुमार शर्मा जी ने एम एस एम ई उद्योगो मे जिला उद्योग केंद्र की भूमिका एवम विभिन्न योजनाओ से अवगत करवाया।

साथ ही बैंक के आंचलिक प्रबंधक श्री भरत सिंह फोनिया ने अपने वक्तव्य के दौरान यह बताया कि विगत कुछ वर्षो से गोरखपुर विभिन्न प्रकार के उद्योगो एवम व्यापार की स्थापना के लिए एक पसंदीदा केंद्र के रूप मे उभरा है। जिस वजह से बैंक के ग्राहको को कम समय मे एस एम ई ऋण से संबंधित उत्तम सेवाए प्रदान करने के लिए एस एम ई अर्बन सेंटर की  स्थापना की है। कार्यक्रम मे श्री अवनीश श्रीवास्तव, राघवेंद्र राव; पवन पांडेय; विकास कुमार एवम आदित्य कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version