सहजनवा। सहजनवा एरिया के ग्राम भीटी रावत चौराहा के कस्बा स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के मुनीब अमरीश पटेल से गीडा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टा दिखाकर मोटर साइकिल के डिग्गी में रखा एक लाख सत्तरह हजार रु0 लूट कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही 112 न0 पुलिस के साथ ही गीडा प्रभारी सन्तोष सिंह, सहजनवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र मौके पर पहुचे तो वहीं जिले से क्राइम ब्रांच और सीओ कैम्पियरगंज दिनेश मिश्र ने पहुँच कर पीड़ित से लूट की जानकारी लेने का साथ विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी भी शुरू की।
इस संबंध में सीओ कैम्पियरगंज दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया लेकिन बदमाश के भागने को कोई क्लू नही मिला। पीड़ित तहरीर नही दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।