गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को करवाने का फैसला लिया है। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
Advertisement
वहीं गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 68 परीक्षा केंद्रों पर कुल 30,599 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जहां प्रदेश में रोजाना कोरोना के लगभग 4500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं ऐसे माहौल में परीक्षा के लिए प्रशासन को काफी मुस्तैद रहने की जरूरत है।
इसलिए प्रशासन ने फैसला लिया है की बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सभी कमरों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी।
गोरखपुर जिले में 52 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की तैयारी बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सुबह 11:30 बजे से होगी। परीक्षा केंद्रों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि के लिए अलग से धनराशि दी गई है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाए जा सकें।
परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. राजवंत राव ने बताया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।
वहीं संक्रमण से बचाव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 300 परीक्षार्थियों वाले केंद्रों को छह हजार तथा 500 परीक्षार्थियों वाले केंद्रों को 10 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों को मास्क, ग्लव्स तथा निजी उपयोग के लिए सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। तैयारी बैठक में जिला प्रशासन के अलावा परीक्षा के आयोजक लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
तापमान अधिक होने पर नहीं मिलेगा प्रवेश-
एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के शरीर का तापमान भी जांचा जाएगा। इसके बाद ही एंट्री मिल सकेगी। इस दौरान अगर किसी के शरीर का तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट से अधिक मिला तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्कैनर से सभी परीक्षार्थियों की जांच होगी।
एक घण्टे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र-
बीएड परीक्षा के नोडल समन्वयक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी इस पर ध्यान दें
– प्रत्येक स्थिति में अपने केंद्र पर परीक्षा से एक घंटे पहले जरूर पहुंच जाएं।
– मास्क, ग्लव्स एवं सैनिटाइजर साथ में जरूर लाएं।
– प्रवेश पत्र की दो प्रतियां तथा दो फोटोग्राफ जरूर लाएं। ये फोटो वही हों, जैसी प्रवेश पत्र में लगी हुई है।
-अपना एक फोटो युक्त परिचय पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट) जरूर लाएं।
– काला बाल प्वाइंट पेन लाएं।
– दिव्यांग (नेत्रहीन) अभ्यर्थी, जिन्हें लेखन- सहायक चाहिए, वे एक दिन पूर्व केंद्राध्यक्ष से जरूर संपर्क करें।
– कैलकुलेटर, मोबाइल फोन सहित कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किसी भी दशा में अपने साथ न लाएं।