Home उत्तर प्रदेश जागरूक हुए ग्राहक, खबर दिखाए जाने पर GORAKHPUR LIVE को दिया धन्यवाद

जागरूक हुए ग्राहक, खबर दिखाए जाने पर GORAKHPUR LIVE को दिया धन्यवाद

यूको बैंक उरुवा में व्याप्त अनियमितता को लेकर जागे ग्राहक, खबर को लेकर गोरखपुर लाइव को थैंक्स बोले ग्राहक
गोरखपुर
बीते सोमवार को गोरखपुर लाइव ने “यूको बैंक की शाखा उरुवा में है अनियमितताओं का अंबार” नामक शीर्षक से गोरखपुर लाइव वेब पोर्टल व फेसबुक पेज पर खबर प्रकाशित किया था। खबर पढ़ने के बाद जागरूक ग्राहक उक्त शाखा में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर और मुखर हो उठे।खबर प्रकाशित करने के लिए ग्राहकों ने गोरखपुर लाइव टीम को थैंक्स बोला है। इस शाखा के ग्राहकों में संगीता देवी का कहना है कि इस शाखा में ग्राहकों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है।कोई भी कर्मचारी ग्राहकों से सीधे मुँह बात नहीं करता है।रुपये जमा व निकासी के लिए दो काउंटर हैं पर निकासी वाले काउंटर का कैशियर हर आधे घण्टे पर कैश काउंटर छोड़कर उठ जाता है। https://livegorakhpur.com/uco-banks-branch-uruva-has-a-number-of-irregularities/

एक ही काउंटर पर रुपये की निकासी के लिए महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइन लगवाई जाती है।बैंक में महिलाओं के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है।ऐसे में ग्राहकों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस बैंक की समस्या को गोरखपुर लाइव ने प्रमुखता से प्रकाशित किया इसके लिए पूरे टीम को बधाई। लेकिन समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है।

Exit mobile version