बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया मौरंग भरा ट्रक, पुलिस ने 36 घण्टे में किया बरामद

467

अयोध्या। 20 सितम्बर को अयोध्या में असलहे के दम पर लूटी गई मौरंग लदी ट्रक को जनपद की सीमा के पास स्थित एक भट्ठे के पास से बरामद की गई।

Advertisement

पुलिस ने 36 घंटे में ही लूटी गई ट्रक को बरामद कर लिया। इसके साथ ही सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

लूट में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल एक पिस्टल, एक तमंचा व 4 कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

आपको बता दें कि बिहार के रोहतास से आ रही ट्रक से भरी मौरंग अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में लूट ली गई।

एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक 20 सितंबर को बिहार के रोहतास से ट्रक में भरकर मौरंग अयोध्या जनपद के लिए चली और कोतवाली बीकापुर खजुराहट मंडी में इसको बेचना था, लेकिन बात नहीं बनी।

इसी बीच कुमारगंज के रहने वाले रंजीत कुमार ने ड्राइवर को फोन करके कुमारगंज के रास्ते होते हुए ट्रक को सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय वर्धा में बुलवा लिया और वहीं पर स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर को उठाकर अगवा कर लिया।