Home उत्तर प्रदेश बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया मौरंग भरा ट्रक, पुलिस...

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया मौरंग भरा ट्रक, पुलिस ने 36 घण्टे में किया बरामद

अयोध्या। 20 सितम्बर को अयोध्या में असलहे के दम पर लूटी गई मौरंग लदी ट्रक को जनपद की सीमा के पास स्थित एक भट्ठे के पास से बरामद की गई।

पुलिस ने 36 घंटे में ही लूटी गई ट्रक को बरामद कर लिया। इसके साथ ही सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

लूट में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल एक पिस्टल, एक तमंचा व 4 कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

आपको बता दें कि बिहार के रोहतास से आ रही ट्रक से भरी मौरंग अयोध्या जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में लूट ली गई।

एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक 20 सितंबर को बिहार के रोहतास से ट्रक में भरकर मौरंग अयोध्या जनपद के लिए चली और कोतवाली बीकापुर खजुराहट मंडी में इसको बेचना था, लेकिन बात नहीं बनी।

इसी बीच कुमारगंज के रहने वाले रंजीत कुमार ने ड्राइवर को फोन करके कुमारगंज के रास्ते होते हुए ट्रक को सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय वर्धा में बुलवा लिया और वहीं पर स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर को उठाकर अगवा कर लिया।

किसी तरह से ड्राइवर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा तो सीधे कुमार गंज थाने पहुंचा उसने सारी बात पुलिस को बताई।

पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया और सात आरोपी कमलेश कुमार, अनिल यादव, दीपक यादव, सत्येंद्र उपाध्याय, भोला सिंह, संदीप सिंह व मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सभी आरोपी सुल्तानपुर अयोध्या अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। लूट का मुकदमा बिहार के सासाराम निवासी ड्राइवर सत्येंद्र यादव ने दर्ज कराया था।

Exit mobile version