आर्मी स्कूल गोरखपुर ने सिविलियंस को दी राहत, इस साल नही करेगी बाहर

487

आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सिविलियंस के 122 बच्चों को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। कक्षा (2-8) में पढ़ने वाले इन विद्यार्थियों को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने अगले सत्र तक की मोहल्लत दे दी है। सत्र 2021-22 में इन विद्यार्थियों को विद्यालय छोड़ना होगा। केवल दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को स्कूल में पढ़ने की छूट रहेगी। स्कूल प्रशासन के इस फैसले पर अभिभावकों ने रोष जताया था

Advertisement

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी करती है संचालन
आर्मी वेलफेयर एजूकेशन सोसाइटी की गाइड लाइन के अनुसार अब तक स्कूल में 90:10 अनुपात में आर्मी और सिविलियंस के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है। कुछ विशेष परिस्थिति में सिविलियंस बच्चों का अनुपात बढ़ाने और घटाने का भी प्रावधान रहा है। सोसाइटी की तरफ से पहली प्राथमिकता आर्मी स्टॉफ को देने का निर्देश दिया गया था।

आर्मी स्टाफ के ही 300 से अधिक आवेदन
आर्मी पब्लिक स्कूल में कक्षा 1-8 में प्रवेश के लिए इस बार आर्मी स्टाफ के ही 300 से अधिक आवेदन आए हैं। नियम के मुताबिक आर्मी में कार्यरत पहली प्राथमिकता में होते हैं। उसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारी, एयरफोर्स और नेवी के बच्चे आते हैं।