क्या आप भी कोरोना गाइडलाइन वाली कॉलर ट्यून से हैं परेशान? अब नही होगी कोई परेशानी
तन्मय वर्मा। अब आपको नहीं सुनाई देगा कोरोना गाइड लाइन वाला रिंगटोन। जी हां भारत सरकार ने अब इसे बन्द करने की मंजूरी दे दी है।
कोरोना काल से ही जब भी हम किसी को कॉल करते हैं तो सबसे पहले हमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गयी कोरोनावायरस से जुड़ी गाइडलाइंस की रिंग टोन की आवाज सुनाई देती है।
लम्बे समय से कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली इस रिंगटोन को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और इसको लेकर दूर संचार विभाग को बहुत सी शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर दूर संचार विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था।