तन्मय वर्मा। अब आपको नहीं सुनाई देगा कोरोना गाइड लाइन वाला रिंगटोन। जी हां भारत सरकार ने अब इसे बन्द करने की मंजूरी दे दी है।
कोरोना काल से ही जब भी हम किसी को कॉल करते हैं तो सबसे पहले हमें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गयी कोरोनावायरस से जुड़ी गाइडलाइंस की रिंग टोन की आवाज सुनाई देती है।
लम्बे समय से कोरोना के प्रति जागरूक करने वाली इस रिंगटोन को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और इसको लेकर दूर संचार विभाग को बहुत सी शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर दूर संचार विभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था।
RTI के माध्यम से भी इसके बंद करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे। पर अब भारत सरकार ने इसे बंद करने की मंजूरी दे दी है। अब हम इससे छुटकारा पा सकते हैं।
बस करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो:
यदि आप android यूज़र हैं तो-
० स्टेप (1) : सबसे पहले जिस नम्बर पर आप कॉल करना चाहते है उसे डायल करना होगा।
० स्टेप (2) : फिर जैसे ही कोरोना गाइडलाइन वाली रिंगटोन शुरू हो आपने मोबाइल में 1 नम्बर दबाएँ।
यदि आप iphone यूज़र हैं तो-
० स्टेप (1) : रिंग टोन शुरू होते ही हैशटैग(#) दबाएँ। बस प्रॉब्लम सॉल्व