गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा रेट-2021 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
Advertisement
रेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी।
कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष रेट की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होम प्राक्टर्ड विधि से कराया गया था।
ऑनलाइन मोड में आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। एक सीट के लिए 15 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई थी। 24 राज्यों से 82 फीसदी अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे।
इन विषयों के लिए कर सकते हैं आवेदन
एग्रीकल्चर(जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग), लॉ, कार्मस, एजुकेशन, रसायन, मैथमैटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, साइकोलॉजी, हिंदी, फिजिक्स, अंग्रेजी, मध्यकालीन इतिहास, एग्रीकल्चर एकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, इकोनॉमिक्स, प्राचीन इतिहास, भूगोल, राजनीतिशास्त्र, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग
ये है अर्हता
अभ्यर्थी का स्नातक स्तर पर द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर या वर्ष में संबंधित विषय से नामांकित हो (प्रवेश के समय अभ्यर्थी को फाइनल वर्ष का अपना रिजल्ट प्रस्तुत करना होगा) अथवा परास्नातक 55 फीसदी अंकों( 5 प्रतिशत छूट ओबीसी (एनसीएल), एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थी) के साथ किसी विश्वविद्यालय या शैक्षिक संस्थान से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।