इस साल के आखिरी सुपरमून को देखने के गोरखपुर के के लोगों ने बड़ा उत्साह दिखाया। शाम होते ही लोग छतों पर आगये। जैसे ही चांद ने अपना तेज़ बढ़ाने लगा लोग तस्वीरें क्लिक कर उसे सोशल मीडिया ऑयर शेयर करते नज़र आये। हमारे गोरखपुर लाइव के फेसबुक पेज पर भी तमाम दर्शकों ने अपने यहाँ से दिखने वाले फुल मून की तश्वीरें शेयर कीं।
Advertisement
क्या आप भी चांद का ऐसा नज़ारा देख रहे हैं? हमारे साथ तस्वीरें शेयर करिए 🙂
इस दौरान चंद्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी तकरीबन 23 हजार किलोमीटर कम होने से चांद 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आया। भारतीय समयानुसार सुपरमून की घटना शाम 4:15 बजे अपने चरम पर रही।दिन में सुपरमून के बाद रात में पूर्णिमा के चांद ने लोगों को आकर्षित किया। सुहाने मौसम में देर रात तक लोग छत और बरामदे में खड़े होकर चांद को निहारते नजर आए।वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अमर पाल सिंह ने बताया कि शुरूआत में हल्का गुलाबी, फिर सतरंगी होते हुए हल्के पीले रंग का अक्स सुपरमून में साफतौर पर नजर आया। सामान्य दिनों में चंद्रमा और धरती के बीच की दूरी 3,84,400 किलोमीटर की होती है।