Home गोरखपुर गोरखपुर के स्टूडेंट्स का कमाल, बनाई अनोखी वेबसाइट

गोरखपुर के स्टूडेंट्स का कमाल, बनाई अनोखी वेबसाइट

गोरखपुर। गोरखपुर के युवा ने एक एसा प्लॅटफॉर्म www.sellkardal.com लांच किया है जहां आप फ्री मे कुछ भी जैसे मोबाइल, प्रॉपर्टी, कार, मोटरसाइकल, फर्निचर, बुक्स, और भी बहुत कुछ बेचना, खरीदना, एक्सचेंज, रेंट और नीलाम कर सकते है। साथ आप अपनी सेवाएं का भी विज्ञापन डाल सकते हैं।

इस वेबसाइट की खास बात है कि यहां पर आपको बहुत सारी सेवाएं की लिस्ट भी मिलेगी जैसे मोबाइल शॉप, मेहंदी, पेंटर, प्लमबर, डिज़ाइनर और भी बहुत कुछ। इस यूनीक आइडिया का चर्चा हर जगह हो रहा है। इसके फाउंडर हिमांशु कुमार का कहना है कि हमारे C2C प्लेटफॉर्म के माध्यम से छोटे व्यवसाय, सूक्ष्म उद्यमी, देश भर के छोटे और मध्यम वर्ग के लोग विज्ञापन और बिक्री, खरीद, अदला बदली कर सकते हैं और अपने उत्पादों और सेवाओं को हमारी वेबसाइट पर सेलिंग कर सकते हैं।

हिमांशु कुमार चाहते है की स्टूडेंट स्टार्टाप की दुनिया मे आए क्योंकि सारे लोग अगर जॉब के ही पीछे जाएँगे तो बेरोज़गारी ज़्यादा हो जाएगा अगर स्टूडेंट स्टार्टाप की तरफ आते है तो जॉब भी आएगा और देश की एकॉनमी भी अच्छी होगी।

Exit mobile version