विकास खण्ड चरगावां के टिकरिया रोड स्तिथ महराजगंज मे हो रहे आरसीसी नाली के निर्माण मे मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को निर्माण कार्य रोक दिया तथा इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से किया।
पिपराईच विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड चरगावां अन्तर्गत महराजगंज चौराहे पर विधायक निधि से 96 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण कार्य हो रहा है।
शुक्रवार को आसपास के दर्जनों ग्रामीण जुट कर नाली निर्माण मे ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रोक कर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्रपाल सिंह से शिकायत किया। विधायक ने मौके पर अपने प्रतिनिधि अरविन्द सिंह को भेजा।
मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अरविन्द सिंह से लोगों ने बताया कि नाली निर्माण मे फर्श मे बिना गिट्टी डाले ही ढलाई कर दिया जा रहा है तथा ढलाई मे सरिया भी दूर-दूर तथा छोटा लगाया जा रहा है जिससे नाली के दीवार मे उपर शीर्ष पर कुछ भाग की ढलाई बिना सरिया के ही कर दिया जा रहा है जिससे नाली का उपरी भाग जल्द क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना है।ग्रामीणों ने ढलाई मे लगाए जा रहे मैटेरियल मे भी मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
विधायक प्रतिनिधि ने मौके से ही जेई संजय सैनी तथा ठेकेदार से फोन से बात करते हुए कहा कि नाली निर्माण मानकों के अनुसार ही कराया जाय इसमे किसी प्रकार की अनदेखी क्षम्य नही है।
जेई संजय सैनी ने बताया की कार्य मानक के अनुरूप ही हो रहा है मजदूरो के गलतियों के कारण कुछ दिक्कते आयी है जहाँ कही भी दिक्कत हुई है उसको तोड़वाकर फिर से निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट: संजय गुप्ता