इलाहाबाद हाइकोर्ट ने डॉ. कफील को रिहा करने का दिया आदेश, NSA भी हटेगा

467

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने डॉ. कफील खान की रिहाई का आदेश दे दिया है. कोर्ट ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी हटाने की बात कही है. कफील खान पर नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उनपर रासुका के तहत मामला दर्ज है.

Advertisement

कफील को पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद फरवरी में उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी.