Breaking : यूपी में सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द, अब नहीं होंगे एग्जाम, स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्य के सभी विश्वविद्यालयों कि परीक्षाएं रद्द कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालयों की स्थगित परीक्षा अब नहीं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में फैसला लिया है।
विश्वविद्यालयों की स्थगित परीक्षा पर समिति ने निर्णय लिया है। इस संबंध में कुलपतियों के 4 सदस्यीय समिति ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। मेरठ विश्वविद्यालय के कुलपति एके तनेजा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई बनाई गई थी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। सभी स्टूडेंट अपने अपने गांव और शहरों को लौट चुके हैं।