Home गोरखपुर अलर्ट: गोरखपुर में गिरी बिजली, 1 की मौत 4 घायल, खतरा अभी...

अलर्ट: गोरखपुर में गिरी बिजली, 1 की मौत 4 घायल, खतरा अभी भी बरकरार

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोपीपुर में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 36 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गयी।

जबकी साथ मे जा रही चार महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोपीपुर निवासी अंजली गिरी पत्नी ओम प्रकाश गिरी 36 दिन में 12.30 बजे गांव की चार अन्य महिलाओं के साथ पड़ोस के गांव में स्थित स्वयं सहायता समूह का पैसा जमा करने जा रही थी।

अभी पांचों सिवान से कुछ दूर गयी थी कि गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। जिसमे अंजली गिरी की मौके पर मौत हो गयी।

जब कि उर्मिला देवी (40 वर्ष) मालती देवी (35 वर्ष) कुसुम (32 वर्ष) मनीषा (34 वर्ष) गम्भीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी। घायलों में उर्मिला देवी की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया तथा शेष तीन घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version