Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, महोत्सव के नाम...

गोरखपुर महोत्सव पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, महोत्सव के नाम पर धन उगाही का आरोप

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर महोत्सव पर सवाल उठाया है। उन्होंने महोत्सव में खाली रह गयी सीटों पर तंज कसते हुए कहा है कि सुना है कि इतने अच्छे कलाकारों के आने के बाद भी सीट खाली रहा।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जनता में ना हर्ष है ना ही उत्सव। जनता में बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रोश और गुस्सा है उसी के कारण इतने अच्छे कलाकारों के आने के बावजूद लोग नही आ रहे है।

अखिलेश यादव ने एक अखबार के हवाले से यह भी कहा कि सुनने में आया है कि गोरखपुर में महोत्सव के नाम पर पैसा की उगाही हो रही है ।

आपको बता दें कि गोरखपुर महोत्सव के आयोजकों के मनमानी का मुद्दा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शहर के वरिष्ठ और प्रबुद्ध जनों को पास तक नहीं उपलब्ध कराया गया और कर्मचारियों ने आपस में ही पास का बंदरबांट कर लिया। इस वजह से आरक्षित वर्ग की आधेसे अधिक सीटें खाली रह गई और आम पब्लिक के लिए एकदम पीछे दो जगह बनाई गई है वहां से स्टेज साफ नहीं दिख रहा है। इस बात को लेकर आम लोगों में काफी गुस्सा है।

Exit mobile version