Home उत्तर प्रदेश अजय कुमार ‘लल्लू’ ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा यूपी जंगलराज...

अजय कुमार ‘लल्लू’ ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा यूपी जंगलराज की गिरफ्त में है

गोरखपुर। गोरखपुर में 14 साल के नाबालिक को किडनैप कर उसकी हत्या करने के मामले में यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज है और सरकार अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि:

पिपराइच गोरखपुर के पान विक्रेता के अपहृत बेटे बलराम गुप्ता की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी। कानपुर के अपहरण कांड के बाद गोरखपुर अपहरण कांड में एक और बेगुनाह को अपनी जान गंवानी पड़ी। उप्र ‘जंगलराज’ की गिरफ्त में है, सरकार अपना चेहरा चमकाने में व्यस्त है।

https://twitter.com/AjayLalluINC/status/1287727664371871744?s=19

Exit mobile version